बताया गया कि मद्यनिषेध मधेपुरा, मद्यनिषेध सहरसा व सुपौल के साथ संयुक्त छापामारी शुक्रवार की रात अभियान के तहत जिलेभर में चलाई गई। इस दौरान आलमनगर थाना क्षेत्र के फोरसाही वार्ड नं 11 में छापामारी कर 1.200 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। जबकि लादमा वार्ड नं. 8 में छापामारी कर 1.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह चकराभी बासा वार्ड नं. 4 में छापामारी कर 4.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर मटरू कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। लौका वार्ड नं. 11 में छापामारी कर 4.500 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर मनखुश कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं मधेपुरा थाना क्षेत्र के मंगल सिंह चौक में छापामारी कर 2.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर मो. डब्लू और मो. नौशाद को गिरफ्तार किया गया। सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नं 4 में छापामारी कर अवैध चुलाई शराब बरामद कर कैलाश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह मद्यनिषेध टीम ने राधाकृष्ण चौक सिंहेश्वर वार्ड नं. 1 में छापामारी कर 100 मिली. का 24 पीस अवैध कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद कर सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया। मधेपुरा थाना क्षेत्र के भरमोतर वार्ड नं.7 में छापामारी कर 1.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर राजकुमार मेहता को गिरफ्तार करते हुए अभियोग दर्ज किया गया। मद्यनिषेध अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभियान के दौरान मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 85 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। अधीक्षक श्री सुरेंद्र ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों को शनिवार को शराब नहीं पीने को लेकर शपथग्रहण कराया गया। इसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
No comments: