बताते चलें कि यहाँ कुल वोटरों की संख्या 51591 थी और कुल 66 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया की गई. सुबह से जहाँ मतदान की गति धीमी रही वहीँ दोपहर बाद गति में कुछ तेजी आती नजर आई. वार्डों के लिए मैदान में खड़े प्रत्याशी बूथों के बाहर भी वोटरों के अंतिम निर्णय से पहले खड़े नजर आए. प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी और मधेपुरा के जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भी बूथों का मुआयना करते दिखे जबकि एसडीओ और एसडीपीओ की गाड़ी भी दिन भर मतदान केन्द्रों की तरफ दौड़ती रही.
मिली जानकारी के अनुसार 2017 के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 62.95 था जबकि इस बार इसमें 5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और साथ ही पुरुष के मुकाबले महिला मतदान का प्रतिशत भी नगर परिषद् मधेपुरा में कम रहा, जो निराशाजनक माना जा सकता है.

No comments: