डीआरसीसी परिसर में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन, 25 अभ्यर्थियों का चयन

श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय मधेपुरा के तत्त्वावधान में गुरुवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी)  परिसर में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया. 

जॉब कैम्प में एक कम्पनी प्रो. इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड नोयडा (यूपी) ऑफ सानंद ऑटोमोबाइल, गुजरात जिआईडीसी (अहमदाबाद) ने भाग लिया. जिला नियोजन पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि शिविर में रोजगार के लिये 53 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिसमें कुल 41 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. साक्षात्कार के उपरांत अंतिम रूप से मशीन ऑपरेटर पद पर 25 अभ्यर्थियों को चयनित कर जॉब के लिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया. 

रोजगार शिविर में जिला कौशल प्रबंधक रजनीश कुमार पांडेय, राहुल कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ धर्मेन्द्र कुमार, कंपनी के एचआर चंदन कुमार, एमजीएनएफ अनिकेत भूषण, जिला नियोजनालय के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर बिमल कुमार आदि मौजूद रहे.

डीआरसीसी परिसर में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन, 25 अभ्यर्थियों का चयन डीआरसीसी परिसर में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन, 25 अभ्यर्थियों का चयन Reviewed by Rakesh Singh on December 08, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.