इस दौरान बीडीओ पंकज कुमार ने कुमारखंड पंचायत में संचालित जल नल योजना, गली नली, आंगनबाड़ी, ग्रामीण सड़क योजना, मनरेगा के तहत पौधारपण, आवास योजना, स्कूल, पीडीएस दुकान सहित कई अन्य योजनाओं का निरीक्षण करने के दौरान पंचायत के मुखिया राजीव कुमार और प्रतिनियुक्त कर्मी के साथ कई वार्ड पहुंच कर ग्रामीणों से योजना के बारे में फीडबैक लिया. पंचायत में सात निश्चय योजना द्वारा संचालित नल जल योजना समेत सभी कार्य योजना के बारे में कार्य संतोषजनक पाया गया.
बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पंचायत के विभिन्न वार्ड नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल रहे हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगंज कोड़लाही में छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक देखी गई. यहां पर उन्होंने छात्रों को परोसे जा रहे एमडीएम की जांच की और खुद भी खाना खाया. उन्होंने बताया कि छात्रों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता अच्छी थी. उन्होंने बताया कि पीडीएस दुकानों, पौधारोपण, आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी जांच की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए.
सीओ शशि कुमार ने बताया कि इसराइन खुर्द पंचायत में औचक निरीक्षण के दौरान नल जल योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं होते देखा गया. इसके अलावे पीडीएस दुकान पर लाभुकों को समय पर अनाज मुहैया कराने, आंगनबाड़ी केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा संचालन सही ढंग से करने, स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति एवं पठन पाठन सहित अन्य योजना के निरीक्षण के दौरान कई तरह के आवश्यक निर्देश भी दिए. इसी तरह डीपीआरओ मनोहर साहू के द्वारा बैसाढ़ पंचायत में भी सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया.
वहीं मंगडवाड़ा पंचायत में सीडीपीओ अहमद रजा खां ने मुखिया फारूक़ अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के साथ पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं, स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, पीडीएस दुकानों, मनरेगा के तहत पौधारोपण सहित अन्य कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और पूर्व मुखिया जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. पदाधिकारियों ने जांच रिपोर्ट ऑनलाइन जिला को समर्पित करने की बात कही.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: