इग्नू सत्रांत परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में

मुरलीगंज के.पी. महाविद्यालय में दो दिसंबर से प्रारंभ सत्रांत परीक्षा के आज सातवें दिन कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराई जा रही थी. 

मामले में जानकारी देते हुए केंद्र अधीक्षक समन्वयक प्रो. महेंद्र मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिसंबर से प्रारंभ हुई परीक्षा में आज सातवें दिन दोनों ही पारियों में परीक्षा ली गई. प्रथम पाली में स्नातक स्नातकोत्तर के हिंदी, इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य तथा लाइब्रेरी साइंस की परीक्षा ली गई. प्रथम पाली में एकतालीस छात्रों में पैंतीस छात्र उपस्थित थे, जबकि छः परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए.

वहीं द्वितीय पाली में बी.एड. स्नातकोत्तर, पुस्तकालय विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, वाणिज्य, के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. वहीं द्वितीय पाली में कुल 61 छात्रों में 58 परीक्षार्थी उपस्थित थे, जबकि 03 अनुपस्थित पाए गए.

इग्नू सत्रांत परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में इग्नू सत्रांत परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 13, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.