प्रशासन द्वारा मतदान को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस बल की पर्याप्त संख्या रहने के साथ-साथ जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित वरीय पदाधिकारी के द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण के साथ-साथ मतदाता को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी पदाधिकारी के तत्पर रहने से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया.
प्रशासन के चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण किसी मतदान केंद्र पर असामाजिक तत्व का एक भी नहीं चला और मतदान, प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया गया. अहले सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए दिखे. मतदाताओं में पहली बार नगर पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला एवं मतदाता जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए देखे गए. वहीं महिला मतदाता भी घरों से निकलकर पहले अपना मतदान करते हुए देखी गई. वहीं महिला मतदाता घूंघट की आड़ में मतदान करने निकले. खासकर युवा मतदाता में अपने मताधिकार को लेकर अलग ही जोश देखने को मिला, साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं को लोग सहारा देकर मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए जाते हुए देखे गए. मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए एडीएम रवींद्रनाथ प्रसाद सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर अमरकान्त चौबे, मतदान का जायजा लेते रहे. वहीं निर्वाचन पदाधिकारी डीसीएलआर उदाकिशुनगंज कुंदन कुमार अंचलाधिकारी आलमनगर, अभय कुमार राजस्व पदाधिकारी सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष आलमनगर उदय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी लगातार मतदान केंद्र का निरीक्षण घूम-घूम कर करते देखे गए. वहीं मतदान केंद्र पर प्रशासन द्वारा चार व्यक्ति को मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
शाम पाँच बजे आलमनगर नगर पंचायत क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 69.56 रहा जिसमें पुरुष प्रतिशत 64.99 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.66 रहा.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

No comments: