मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (माया) के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने बताया कि संस्थापक सदस्य स्व. विभूति भूषण के प्रथम पुण्यतिथि पर माया के द्वारा बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जो अब प्रत्येक वर्ष आयोजित होगी और मेघावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष अंकेश गोप ने कहा कि विभूति का होनहार व सामाजिक लड़का था. वह निर्धन बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता था.
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक गुलशन कुमार एवं सह संयोजक सुधांशु कुमार ने बताया कि प्रथम विभूति स्मृति क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर किया गया था. क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र शामिल हुए. क्विज में सामान्य ज्ञान पर आधारित सवाल पूछे गए थे इसमें कई संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया था.
इस अवसर पर अजय कुमार ठाकुर, संजय साह, सौरव कुमार, अविनाश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अम्बरोज कुमार, सुधांशु कुमार, छोटू कुमार, प्रमोद सर, नितीश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 18, 2022
Rating:

No comments: