बताया गया कि प्रखंड के रानीपट्टी सुखासन पंचायत स्थित सुखासन वार्ड 6 निवासी ललन झा के घर में आचानक आग लग गई जिसके कारण ललन झा का एक आवासीय घर समेत घर में रखे फर्नीचर, बर्तन, कपड़ा समेत लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया। जबकि आग की लपेट में आने से पड़ोसी सोनू झा का एक आवासीय घर समेत घर में रखे बर्तन, फर्नीचर का सामान, कपड़ा समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद जब चापाकल और पंप सेट के सहारे आग पर किसी तरह काबू पाया। अग्निपीड़ित ने अग्नि कांड की घटना की संचना सीओ को दे दिया है। सीओ ने बताया कि आगजनी की घटना की जानकारी मिली है। राजस्व कर्मचारी से जांच कराकर जांच रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2022
Rating:

No comments: