मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के भिरखी वार्ड नंबर 25 के निवासी श्याम कुमार का 5 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार आज दिन के अपराह्न 3:30 बजे के आसपास से लापता है. पिता ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए कहा है कि मेरा पुत्र आदित्य कुमार उम्र 5 वर्ष, लंबाई करीब 2 फीट, रंग गोरा, बाल लंबा, दुबला पतला, हाफ पेंट आसमानी कलर, टीशर्ट हाफ प्लेन आसमानी कलर का पहना हुआ था जो घर के दरवाजे से गुम हो गया. हमने अपने स्तर से बच्चे की काफी खोजबीन की परंतु लड़का नहीं मिला.
उन्होंने हमसे भी यह तस्वीर और सूचना साझा की है. मधेपुरा टाइम्स अपने पाठकों से अनुरोध करती है इसे अधिक से अधिक शेयर करें और कहीं भी यह बच्चा नजर आए या इसके संबंध में कोई जानकारी मिले तो बच्चे के पिता श्याम कुमार के मोबाइल संख्या 7909014354 तथा 9709846689 पर इसकी सूचना दें.
HELP Please: मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र से पाँच वर्षीय लड़का लापता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 21, 2022
Rating:
No comments: