जिलास्तरीय युवा उत्सव में सृजन दर्पण की बेहतरीन प्रस्तुति, मिला प्रथम स्थान

मधेपुरा जिला मुख्यालय के टीपी कॉलेज में जिलास्तरीय कार्यक्रम, खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा ने आयोजित किया. जिला युवा उत्सव में समूह लोकनृत्य विधा में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था सृजन दर्पण के कलाकारों ने युवा रंगकर्मी एवं निर्देशक बिकास कुमार के नेतृत्व में बेहतरीन प्रस्तुति करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. समूह लोक नृत्य डौमकच जैसी लोक संस्कृति का जीवंत मंचन किया गया. पियक्कड़, जुआरी एवं गैर जिम्मेदार पति के प्रति पत्नी की बेरूखी और उपेक्षा का भाव, सिपाही के गिरफ्तार किये जाने पर जब विनती के कारण स्वर बदल जाता है तब पता चलता है भारतीय दाम्पत्य जीवन की स्थिरता का रहस्य. बौद्धिक विकास की संस्थाओं से सामान्यतः दूर रहने वाले परिवार की यह झांकी हमें भारतीय परिवार के ताने-बाने को समझने में बेहतर अवधारणा बनाती है. 

उक्त जानकारी देते हुए रंगकर्मी बिकास कुमार ने बताया कि इसमें मुख्य कलाकार थे रंगकर्मी नीरज कुमार, नितिश कुमार, शुभम कुमार, सत्यम कुमार, बिकास कुमार, कल्पना कुमारी, स्नेहा कुमारी एवं सृष्टि कुमारी. जबकि लोकनृत्य के सुमधुर गायकी को अपने अनोखे आवाज से शिवाली और युवा गायक आलोक कुमार, जयकृष्ण कुमार ने संवारा. समूह लोकनृत्य विधा के निर्णायक मंडल में थे संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. रीता कुमारी, संगीतज्ञ डॉ. रविरंजन कुमार, संगीत शिक्षक डॉ. सुरेश कुमार शशी. 

प्रतियोगिता में सृजन दर्पण के प्रथम स्थान आने पर संस्था अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश ओम् ने प्रतिभागी रंगकर्मी को लोक संस्कृति के बेहतरीन रंगकर्म के लिए बधाई दी. साथ ही आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रस्तुति को सफल बनाने में संस्था सदस्य सौरभ कुमार, आर.के. राणा एवं मनीष कुमार ने अहम भूमिका निभाई. मंच संचालन जयकृष्ण यादव ने किया. 

मौके पर जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां, डॉ.भुपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, प्रो.ललन प्रसाद अद्री, डॉ. अभय कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. बन्दना घोष, अमन प्रकाश, रंजन यादव, नितिश कुमार, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में सभी सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

जिलास्तरीय युवा उत्सव में सृजन दर्पण की बेहतरीन प्रस्तुति, मिला प्रथम स्थान जिलास्तरीय युवा उत्सव में सृजन दर्पण की बेहतरीन प्रस्तुति,  मिला प्रथम स्थान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 17, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.