उक्त जानकारी देते हुए रंगकर्मी बिकास कुमार ने बताया कि इसमें मुख्य कलाकार थे रंगकर्मी नीरज कुमार, नितिश कुमार, शुभम कुमार, सत्यम कुमार, बिकास कुमार, कल्पना कुमारी, स्नेहा कुमारी एवं सृष्टि कुमारी. जबकि लोकनृत्य के सुमधुर गायकी को अपने अनोखे आवाज से शिवाली और युवा गायक आलोक कुमार, जयकृष्ण कुमार ने संवारा. समूह लोकनृत्य विधा के निर्णायक मंडल में थे संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. रीता कुमारी, संगीतज्ञ डॉ. रविरंजन कुमार, संगीत शिक्षक डॉ. सुरेश कुमार शशी.
प्रतियोगिता में सृजन दर्पण के प्रथम स्थान आने पर संस्था अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश ओम् ने प्रतिभागी रंगकर्मी को लोक संस्कृति के बेहतरीन रंगकर्म के लिए बधाई दी. साथ ही आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रस्तुति को सफल बनाने में संस्था सदस्य सौरभ कुमार, आर.के. राणा एवं मनीष कुमार ने अहम भूमिका निभाई. मंच संचालन जयकृष्ण यादव ने किया.
मौके पर जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां, डॉ.भुपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, प्रो.ललन प्रसाद अद्री, डॉ. अभय कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. बन्दना घोष, अमन प्रकाश, रंजन यादव, नितिश कुमार, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में सभी सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

No comments: