चौसा थाना परिसर में काली पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

मधेपुरा जिले के चौसा थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक की अध्यक्षता में आगामी काली पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिस में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वो बुद्धिजीवियों ने शिरकत किया. 

वहीं आए हुए जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोगों द्वारा छठ घाट की साफ सफाई, जिस घाट पर अधिक पानी होगा वहां गोताखोर व लाइफ जैकेट बेरिकेटिंग की व्यवस्था करने को कहा. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक व थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने प्रखंड के सभी काली मंदिर व छठ घाट के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा काली मेला में पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था करने व उपद्रवियों पर नकेल कसने की बात कही गई. वहीं गोताखोर और लाइफ जैकेट के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से मांग करने की बात कही.

कुछ लोगों ने कहा कि छठ घाट पर महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाए, सड़क के ईर्द गिर्द बहुत जगह गंदा पानी, गंदगी फेंकी जाती है उस पर बैंड लगाया जाए. लोगों ने इस तरह की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया. सभी बातों को संबंधित अधिकारी तक पहुंचने की बात हुई. 

इस अवसर पर चौसा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलिश यादव, चौसा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज प्रसाद, राजद प्रखंड अध्यक्ष सीमा गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी, विधायक प्रतिनिधि अबुशालेह सिद्दीकी, लौआलगान पूर्वी मुखिया नीरज सिंह, घोषई मुखिया पप्पू शर्मा, चौसा पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार यादव, चौसा पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, श्रवण कुमार पासवान, सचिन कुमार बंटी, चौसा पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन मंडल, जयप्रकाश यादव, फुलौत पूर्वी मुखिया बबलू ऋषिदेव, चौसा पश्चिमी सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र यादव, भूतपूर्व सरपंच प्रतिनिधि संतोष पासवान, समाज सेवी मनोज पासवान,कैलाश पासवान, अनिल मुनका, फैयाज आलम, अमित कुमार, अरविंद यादव, पूर्व उप प्रमुख विनोद सिंह, रसलपुर धुरिया भूतपूर्व  मुखिया प्रतिनिधि अनवर मनिर आजाद, चौसा पूर्वी पूर्व प्रतिनिधि सरपंच सतीश सिंह, शमशेर अली, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

चौसा थाना परिसर में काली पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक चौसा थाना परिसर में काली पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 18, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.