नोबेल शांति पुरस्कार विजेता द्वारा स्थापित संस्था के पहल पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ जिले में भी

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के पहल पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ मधेपुरा के मुरलीगंज, सिंघेश्वर, गम्हरिया, ग्वालपाड़ा के विभिन्न पंचायत के गांवों में 16 अक्टूबर दिन रविवार संध्या 5 बजे से ग्रामीण महिलाओं, सामाजिक महिला समाजसेवी, सामाजिक हितकारी संस्थाओ द्वारा विभिन्न स्तर पर किया गया. 

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के मधेपुरा जिला समन्वयक सुमित प्रकाश ने बताया कि मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरहो, मधुबन, नाढी, चौरा, शंकरपुरा, धुरगाँव, बेलारी, जितापुर, भदौल, परसा, दीनापट्टी, रामपुर, पचासी पंचायतों के 80 गांवों की महिलाएं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में अपना योगदान दिया. हर गांव से 10 महिलाएं इसमें शामिल होकर लोगों को बाल विवाह के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक किया. बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर रविवार 16 अक्टूबर को  अभियान की शुरुआत मधेपुरा जिला अंतर्गत 80 गावों की 800 महिलाओं द्वारा शाम को मोमबत्ती, दीप, मशाल जलाकर आम जनमानस से अपील कर किया गया. साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत 80 गांवो की प्रत्येक 10 महिलाओं के द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाया गया. 

मधेपुरा टीम के निर्मल ऋषिदेव, जयनारायण ऋषिदेव, सचेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, मिथलेश कुमार, दिनेश कुमार, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मधेपुरा जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के अनेकों गांवों में आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा दीदियों एवं समाजसेवी महिलाओं के साथ मोमबत्ती जलाकर एवं शपथ लेकर बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम आयोजित किया. 

जिला समन्वयक सुमित प्रकाश ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक विकास की बड़ी बाधा है. यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का बड़ा अवरोधक है. इसे सामुदायिक सहयोग के बगैर नहीं मिटाया जा सकता. पूरे समाज को बाल विवाह नामक सामाजिक अपराध के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. इसलिए बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए सामाजिक सहयोग जरूरी है. 

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के निमित्त मधेपुरा जिला के 80 गांवों से महिला लीडर सेविका मीना देवी, सुनीता देवी, रेनू देवी, आशा देवी, सीता देवी, वार्ड सदस्य शोभा देवी, ललिता देवी, रम्भा देवी, सोनिया देवी, सरपंच उमेश राम, योगेंद्र राम, मुरली यादव, हनुमान यादव, कमलेश राम, पंचायत मुखिया चंद्रिका देवी, मीरा देवी, सांता देवी द्वारा मधेपुरा जिले के विभिन्न गांवों में अभियान का नेतृत्व किया गया.

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता द्वारा स्थापित संस्था के पहल पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ जिले में भी नोबेल शांति पुरस्कार विजेता द्वारा स्थापित संस्था के पहल पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ जिले में भी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 18, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.