एनएसयूआइ द्वारा लगाए गए हेल्प डेस्क पर सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी समस्याओं को दर्ज करवाया. उन्होंने कहा कि आज बीएनएमयू में एनएसयूआई लगातार छत्रहितों के मुद्दों पर मुखरता से संघर्षरत रहा है और महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क लगाकर छात्र-छात्राओं के समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्नातक प्रथम खंड के लिय प्रथम चयन सूची के छात्रों का नामांकन 15 अक्टूबर तक है. एनएसयूआइ सभी महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क लगाकर छात्रों के समस्याओं का समाधान करेगी. हेल्प डेस्क में छात्रों को सहयोग के लिए एनएसयूआई छात्रनेता जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, अंकेश कुमार, सुमन झा, आयुष कुमार, मौसम झा, मिथलेश कुमार, रामविलास कुमार, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.

No comments: