अब ग्राम पंचायती राज में भी शहरी नगर पंचायत की तरह उठेगा हर घर से कचरा

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखण्ड अंन्तर्गत रसलपुर धुरिया और चौसा पश्चिमी पंचायतों में अलग अलग समय पर आज हर घर से कचरा उठाव योजना का शुभारंभ दोनों पंचायत के मुखिया वो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एलएसबीए जिला समन्व्यक ने सम्मिलित रूप से फीता काट शुभारंभ किया। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ने इस अवसर पर कहा कि हर घर से कचरा का उठाव नगर निगम व नगर पंचायत में हुआ करता था लेकिन सरकार की नई योजना लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत सरकार ने हर घर से कचरा उठाव के लिए हाथ बढ़ाया है। इससे पहले लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत हर घर शौचालय निर्माण कराया गया उसके सफता के बाद सरकार ने यह योजना लागू किया है. चौसा प्रखंड में कुल 13 पंचायत हैं, अभी दो पंचायत में विधिवत इस का शुभारंभ किया गया है । इस दौरान जिला समन्व्यक ऋषि कुमार ने कहा कि कचरा उठाव के लिए प्रत्येक घर में दो डिब्बा दिया जायेगा और प्रत्येक वॉर्ड मे एक एक ठेला या ई रिक्शा के माध्यम से हर घर से कचरा का उठाव किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति निश्चित तौर पर घर से लेकर आसपास मे कचरा फेकने के लिए डिब्बा का प्रयोग करेंगे ताकि स्वच्छ घर के साथ साथ एक सुंदर वो स्वच्छ समाज का निर्माण होगा। कचरे को यत्र तत्र नहीं फेंके बल्कि उसका सही प्रबंधन करें. स्वच्छ रहने से मानव शरीर के लगभग 75-80 प्रतिशत बीमारी दूर रहती है और लोग तंदुरुस्त रहेंगे। 

मौके पर प्रखण्ड समन्वयक सीताराम ठाकुर, सरपंच कंचन देवी, पंसस अभिषेक दत्त उर्फ विक्की, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, चौसा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि मदन कुमार मंडल, स्वछता पर्यवेक्षक संजय कुमार, शमशाद आलम, मो. सद्दाम, स्वच्छता ग्राही राहुल कुमार यादव, रामजीवन कुमार, चौसा पश्चिमी पंचायत के पूनम  देवी मुखिया प्रतिनिधि, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार यादव, उप मुखिया भूपेश पासवान, संजय राय, मो. कलीम, संतोष पासवान, नाजिया खातून मो. फखरुद्दीन, भूपेंद्र पासवान आदि मौजूद थे।

अब ग्राम पंचायती राज में भी शहरी नगर पंचायत की तरह उठेगा हर घर से कचरा अब ग्राम पंचायती राज में भी शहरी नगर पंचायत की तरह उठेगा हर घर से कचरा Reviewed by Rakesh Singh on October 15, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.