बताया जाता है कि बिहारीगंज के हथियौंधा वार्ड नं. 15 निवासी सुमन मुखिया (25 वर्ष) किसी निजी कार्य से भागलपुर जा रहे थे कि चौसा विजय घाट एस एच 58 पर सहोड़ा टोला मोड़ के पास एक 4 वर्षीय बच्ची लवली कुमारी सड़क पार कर रही थी जो मोटर साईकिल के चपेट में आने से घायल हो गई । बच्ची चौसा प्रखंड अंतर्गत अजगैवा की थी और अपने नाना के घर आई हुई थी ।
उधर मोटर साईकिल चालक भी बच्चे को बचाने में गिर पड़े जिस की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी, जो गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को चौसा सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डा अमित कुमार ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 16, 2022
Rating:


No comments: