नीतीश जी एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए हैं. लगातार उनके मंत्रिमंडल का सदस्य किस प्रकार अपराधी प्रवृत्ति में गिरे हुए हैं. कार्तिक सिंह जो कभी विधि मंत्री हुआ करते थे, वे कानून को तोड़ कर अभी फरार अवस्था में हैं. पुलिस उन्हें लगातार ढूंढ रही है लेकिन कहीं मिल नहीं रहे हैं. महागठबंधन के वे कानून मंत्री थे, आप समझ सकते हैं कि सरकार की क्या हालत है. नीतीश कुमार हाल ही में जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय परिषद बैठक में जो बोले कि 50 सीट पर बीजेपी सिमट जाएगा. उन्हें चुनौती देता हूं कि आने वाले दिनों में जो भारत के प्रधानमंत्री का उम्मीदवार होने का सपना देख रहे हैं मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि पूरे देश में 50 सांसद का समर्थन जुटा ले. वही मेरी चुनौती है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 06, 2022
Rating:


No comments: