बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने कहा कि दशहरा पूजा के अवसर पर क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेला एवं पंडालो की सुरक्षा को लेकर स्थानीय दुर्गा पूजा समिति की जवाबदेही होगी. वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में पूजा पंडाल और प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजेगा. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी ने कहा कि मेला के आयोजन व पूजा पंडाल लगाने के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है. इस दौरान अंचल अधिकारी बुच्ची कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्वक समापन हो इसके लिए प्रशासन सजग है.
वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा कि आपराधिक गतिविधि में लिप्त एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी. वहीं थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकलने वाली जुलूस और मेला आयोजन के लिए अनुज्ञप्ति की प्रक्रिया शुरू है.
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, संतोष सिंह, रूपेश सिंह, उमेश यादव, पंसस शिवेश सिंह, सरपंच राजा झा, अरुण यादव, सरपंच अनिल सिंह, पूर्व मुखिया नरेंद्र यादव, अरविंद कुमार प्रभाकर, पंसस तरुण राम, विनय शंकर यादव, राजेश्वर यादव आदि मौजूद थे.
No comments: