कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक अंशु कुमारी द्वारा बताया गया कि जिले में पोषण माह 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाई जाएगी। इस दौरान कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर सेविकाओं द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के सभी लाभुकों को पोषण संबंधी विशेष जानकारी दी जाएगी। इस माह में समुदाय में पोषण को लेकर क्विज प्रतियोगिता, पोषण पंचायत, समुदाय आधारित गतिविधि, हेल्दी बेबी शो, हेल्दी फूड प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों के साथ खेल कूद के माध्यम से जागरूकता फैलाना, साफ सफाई, हाथ धोने के तरीके से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
वहीं जिला कार्यक्रम समन्वयक मो इमरान द्वारा बताया गया कि मातृ वंदना सप्ताह 1 सितंबर से 7 सितंबर तक पूरे जिले में आयोजित की जा रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती/धातृ महिलाओं को सशर्त तीन किस्तों में 5000 रुपये डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है। मातृ वंदना सप्ताह के दौरान सेविका द्वारा नए योग्य लाभुकों का पंजीकरण एवं लंबित आवेदनों का निष्पादन हेतु विशेष रूप से आवेदन संग्रह किया जाएगा।
वहीं जिला कार्यक्रम सहायक श्री राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कन्या जन्म एवं जन्म निबंधन को प्रोत्साहित करने, सम्पूर्ण टीकाकरण तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में मिल का पत्थर साबित हो रहा है। बालिकाएं इस योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनकर परिवार तथा समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका कुमारी निशि, सोनी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, शांति देवी, खुशबू कुमारी, स्टेटिकल असिस्टेन्ट विनय कुमार यादव, कार्यपालक सहायक प्रमोद कुमार के साथ साथ सैकड़ों सेविका मौजूद थी।
No comments: