डॉ अजय कुमार सिंह के सीनेट सदस्य के रूप में मनोनयन से उदाकिशुनगंज क्षेत्र के शिक्षाविद एवं जनप्रतिनिधियों में खुशी है। शिक्षाविदों ने कहा कि बीएनएमयू मधेपुरा एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्रों की हर समस्या का निदान का वे हरसंभव प्रयास करेंगे. विश्वविद्यालयों को विकास पथ पर आगे ले जाने की उनमें जुनून है और मधेपुरा एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने में हमेशा प्रयासरत रहेंगे.
स्वर्गीय नथुनी प्रसाद सिंह और स्वर्गीय कनकलाता सिंह के पुत्र डॉ अजय कुमार सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एम. ए. किया है. यूजीसी से नेट, पीएचडी, एलएलबी, पीजी डिप्लोमा इन पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन, पीजी डिप्लोमा इन ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट जैसी उच्च शिक्षा उन्होंने हासिल की हुई है। ये सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सोनपुरा गांव निवासी हैं.
विधान पार्षद को सीनेट सदस्य बनाए जाने पर, सेवानिवृत्त प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद सिंह, बीएसएस कॉलेज चंद्रकांता के प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन, हंसी मंडल महाविद्यालयके प्राचार्य डॉ दीपक कुमार सिंह, रामखेलावन झारी लाल कॉलेज खुरहान के प्राचार्य प्रभात कुमार सिंह उर्फ गुड्डू जी,, डॉ ० प्रो० पूजा भारती, इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डॉ डीके सिन्हा, डॉ मनोज कुमार,डॉक्टर एस के संत, डॉ मिथिलेश कुमार , डॉ ए के मिश्रा, देवेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार यादव, प्रो० अशोक कुमार, आदि ने उन्हें बधाई दी है.

No comments: