अध्यक्ष श्री साह ने बताया कि पूजा की तैयारी में अभी से ही सभी कार्यकर्ता लग गए है. पिछले साल से भी बेहतर तरीके से पूजा समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में सर्वसम्मति से एक युवा टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व राजेश कुमार एवं कुंदन कुमार करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्णिया गोला चौक से अनुमंडल कार्यालय तक दोनों तरफ रोड लाइन आधुनिक तरीके से लगवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि विगत दो- तीन वर्षों से कोरोना के कारण सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करते हुए दुर्गापूजा किया गया. निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पूजन पूर्व की तरह भव्य तरीके से मनाया जाएगा. मंदिर में दुर्गा मां की प्रतिमा शिल्पकार द्वारा बनाने का कार्य किया जा रहा है. पूजा से पहले मंदिर के रंगाई एवं पुताई पूरा कर लिया जाएगा. विभिन्न कार्यो के लिए वरीय एवं युवा सदस्यों के बीच कार्यो का बटवारा कर दिया गया है. ताकि सभी मिलजुल कर पूजा को बेहतर तरीके से सम्पन्न करवाया जा सके.
बैठक में देवनारायण साह, ललन सिंह, संजय जयसवाल, देवनारायण राय, राजेश सर्राफ, अशोक दास, कुंदन कुमार, राजेश कुमार, सागर सोनी, अजित कुमार सिंह, विक्की विनायक, संतोष कुमार, अक्षय कुमार, राजन कुमार, हेमंत कुमार जॉनी, सुनीत साना, आलोक कुमार, रूपक कुमार, अमित कुमार, मंदिर पुजारी अनिल पाठक सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
September 01, 2022
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
September 01, 2022
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: