मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ड्राईवर बेचन यादव जीवछपुर चिमनी से ईट लेकर सिंघेश्वर खाली करने जा रहा था. इसी दौरान बटुआ के समीप पूर्व से घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रैक्टर को रोक कर ड्राईवर बेचन यादव से मारपीट किया और नगद 25 हजार रुपया छीन लिया. इसी दरम्यान ड्राईवर का पुत्र नीतिश कुमार और उनका भाई भी उसी रास्ते से गुजर रहा था. देखा कि पिताजी को कुछ लोग मारपीट कर रहा है तो जैसे ही हल्ला करते हुए वहां पहुंचे तो वे लोग भाग गये.
वहीं नीतीश ने बताया कि सभी लुटेरे को वह पहचान गया है. उसके बाद नीतिश ने घटना की शिकायत गम्हरिया थाना में दर्ज कराया है.

No comments: