पूर्व मुखिया अनिल अनल ने आम जनों की उल्लेखित भावना से पत्र और मेल के माध्यम से रेल मंत्रालय को अवगत कराया है और मांग की है कि यहां निर्मित इंजन पर भारत के साथ-साथ मधेपुरा का भी नाम अंकित हो.
पूर्व मुखिया ने बताया कि जिस दिन इंजन की पहली खेप निकली थी, तभी से स्थानीय लोगों के द्वारा मांग उठने लगी थी लेकिन प्रत्येक इंजन पर मधेपुरा का नाम भी अंकित हो. मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी के
कार्यकर्ताओं द्वारा आमरण अनशन संकेतिक आंदोलन स्थानीय रूप से लगातार होती रही है. बताया![]() |
| अनिल अनल, पूर्व मुखिया |
उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय जन भावना का सम्मान करते हुए यहां निर्मित रेल इंजन पर मधेपुरा का नाम भी अंकित करने की मंजूरी देंगे. अगर शीघ्र ही नाम अंकित नहीं होगा तो फिर से आन्दोलन पर बाध्य होंगे.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 23, 2022
Rating:



No comments: