बताया गया कि प्रखंड के बैसाढ़ वार्ड 7 निवासी 66 वर्षीय बुद्ध रामेश्वर मंडल घर के बगल में स्थित बांस बिट्टी में रखे करची का बोझ लाने गए थे. बृद्ध रामेश्वर करची का बोझ उठा ही रहे थे कि इसी दौरान करची के ढ़ेर से 3 विषधर सांप निकला. इसी दौरान सर्प ने बुजुर्ग रामेश्वर को डस लिया. बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए एक सर्प को किसी तरह पकड़ लिया. परिजनों ने आनन-फानन में पीड़ित रामेश्वर को मुरलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया परंतु मधेपुरा जाने के दौरान रास्ते में ही बुजुर्ग रामेश्वर की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: