मधेपुरा के मुरलीगंज में ब्लू डार्ट कूरियर एटमबर्ग सीलिंग फैन खराब हो जाने के बाद एटमबर्ग कंपनी को इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद कंपनी द्वारा ब्लू डार्ट कूरियर कंपनी द्वारा मोटर भेजे गए थे. 15 दिन के उपरांत शनिवार को मोटर भेजा गया.
ब्लू डार्ट कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय जब मुरलीगंज गोल बाजार स्थित प्रिया इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान पर कूरियर डिलीवर करने पहुंचा तो उसे बताया गया कि इसमें पंखे का मोटर है, जिसकी कीमत ₹3000 से ज्यादा है और यह डब्बा बिल्कुल हल्का लग रहा है तो कुरियर पहुंचाने वाले लड़के ने कहा कि नहीं समझ में आता है तो खोल कर देख लीजिए. जब उसके सामने में डब्बे को खोला गया तो डब्बे के अंदर एक और खाली डब्बा पढ़ा हुआ था. मामले की जानकारी के लिए कंपनी को भी सूचित किया गया तो जांच होने की बात बताई गई.
No comments: