बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए उमड़ा जन सैलाव को देखते हुए मंदिर प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मंदिर के अंदर तैनात एक या दो मजिस्ट्रेट को छोड़कर कोई नजर नही आ रहा था। मंदिर में कतारबद्ध होकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। लेकिन बायपास रोड वाले गेट पर कोई मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी नहीं रहने के कारण उधर से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण अफरातफरी मचती रही। भीड़ में कई मोबाइल और पर्स गायब हो गए । उसकी फरियाद भी सुनने वाला कोई नहीं था ।
बाबा सिंहेश्वर नाथ को सोमवार को गंगाजल चढ़ाने के लिए महादेवपुर घाट और मुंगेर घाट से गंगाजल लेकर बाबा सिंहेश्वर धाम तक बोलबम और डाक बम के आने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह 4 बजे तक चलता रहा। डाक बम को श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सदस्य सीधे अरघा तक पहुँचाने का काम करते रहे ।
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन में श्रद्धालुओं की भरपूर सेवा
100 किलोमीटर दूर भागलपुर के महादेव घाट से गंगाजल लेकर आये डाक बम बाबा को श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के लगातार अपनी सेवा देते रहे। अपने शिविर में लाते उसकी मालिश और गर्म पानी से सेंक और पेन किलर स्प्रे से सेवा करने में मगन थे। बोलबम और डाक बम की सेवा को देखते हुए चौसा के बजरंग बम ने कहा आज तक श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा जो सेवा की जा रही है वह अद्भुत है। इस तरह की सेवा भावन कही देखने को नहीं मिला।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2022
Rating:


No comments: