प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि आज देश के बहुसंख्यक शोषित, पीड़ित, दमित आबादी के नायक, मंडल आयोग के अध्यक्ष, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बी.पी. मंडल जी की जयंती है. हर वर्ष स्व. बी.पी. मंडल जी की जयंती को उनके पैतृक गाँव मुरहो में राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है लेकिन आज जिस प्रकार से स्व. बीपी मंडल जी के जयंती समारोह को केवल खानापूर्ति और औपचारिकता निभाने के लिए किया गया है, यह बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है.
उन्होंने कहा कि स्व. बी.पी. मंडल इस देश के बहुसंख्यक पिछड़े, शोषित, पीड़ित, दमित आबादी के नायक, मसीहा, उद्धारक हैं. उन्होंने देश के शासन, प्रशासन में हिस्सेदारी से वंचित आबादी को मंडल आयोग के जरिए देश के शासन में प्रतिनिधित्व दिया.
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि स्व. बी.पी. मंडल की जयंती समारोह को जिला प्रशासन द्वारा जिस प्रकार से केवल औपचारिकता निभाने के लिए किया गया है, इससे जिले भर की आम जनता आहत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई छात्र नेता जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार, अमरेश कुमार, ग्वालपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार, कृष्णा कुमार राज, सुदर्शन कुमार, सुदिष्ट कुमार, अंकेश कुमार, रंजीत कुमार, सुमन झा, लालबहादुर कुमार, श्याम कुमार, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, सुनील कुमार, गोपी कुमार, मनीष कुमार, सुदर्शन यादव, सतीश कुमार, मिथलेश कुमार, दिवाकर कुमार, सुनील कुमार, सोनू कुमार यादव, सचिन कुमार, प्रदीप कुमार, अक्षय कुमार, प्रदीप कुमार, लक्ष्य कुमार, सूर्यपाता कुमार, दीपक कुमार, प्रेम कुमार, आशीष कुमार, बम कुमार, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.
(नि. सं.)
No comments: