बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनने को लेकर प्रखंड कार्यालय के जर्जर भवन में आनन फानन में संचालित किया जा रहा है जहां समुचित भवन नहीं मिलने को लेकर पीएससी के कई सामानों की भी क्षति हो रही है लेकिन किसी तरह काम चलाया जा रहा है लेकिन पेयजल की समस्या को लेकर पानी के लिए कर्मी व मरीज को इधर से उधर भटकना पड़ रहा है. गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. इसकी सूचना कई बार संबंधित को दी गई है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है. जिसके कारण कर्मियों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, साथ ही अपने कार्यों को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से पहुंचने वाले ग्रामीणों को भी पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
वहीं प्रभारी डॉ ललन कुमार ने बताया कि पीएचसी के नया भवन निर्माण को लेकर तत्कालीन प्रखंड के पुराने भवन में संचालित होने के कारण कठनाई झेलना पड़ रहा है. यहां न कोई प्रतिनिधि न कोई अधिकारी सहयोग कर रहे हैं, जिसके चलते कठनाई हो रही है. धीरे-धीरे सब कमियां दूर हो जाएंगी.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 09, 2022
Rating:


No comments: