मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गुदर चकला, कोल्हायपट्टी, मीरगंज, जोरगामा, संतनगर ,रतनपट्टी ,पड़वा, बेलो, गम्हरिया, भैरोपट्टी, पोखराम, प्रतापनगर, मुरलीगंज वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 14, से ताजिया जुलूस पुलिस चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच निकाली गई.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंगलवार को काशीपुर इलाके से ताजिया जुलूस में लाठी-डंडे भाला आदि परंपरागत हथियारों के साथ कला और जौहर को दिखाया. इस दौरान लोगों के जुबान से शहादत से संबंधित नारे भी लग रहे थे. जुलूस में शामिल लोगों द्वारा पारंपरिक हथियारों से कला का प्रदर्शन किया. हजरत इमाम हुसैन के सहादत के याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम के दौरान काशीपुर चौक एल पी एम कॉलेज के मैदान में अखाड़े का आयोजन किया गया. साथ में ताजिया और फतेह निशान के साथ जुलूस भी निकाला गया. पारंपरिक हथियारों के साथ कलाबाजी एवं करतब करते भी देखे गए.
भव्य मेले के आयोजन को लेकर शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए मेला में मुरलीगंज पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखे. काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार जिले से आए सदर पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार, थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस दिखे.

No comments: