जिला कराटे संघ के सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष सर्राफ, विशिष्ट अतिथि विकाश सर्राफ, डॉ आर.के. पप्पू एवं डॉ अशोक कुमार थे. कार्यक्रम में मनीष सर्राफ ने कहा कि कराटे से शरीर अधिक मजबूत और लचीला होता है जो कि स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है. डॉ आर.के. पप्पू ने खिलाड़ियों को डाइट प्लान के बारे में विस्तार से बताया ताकि खिलाड़ी को प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट अधिक से अधिक मिल सके. उन्होंने ये भी कहा कि आपलोग घर का बना खाना ही खाये, जिससे अधिक संतुलित आहार मिल सके.
संघ के सचिव श्री सावंत ने बताया कि इस समारोह से पूर्व कराटे खिलाड़ियों का एकेडमी के सहायक प्रशिक्षक विजय कुमार द्वारा लिखित, मौखिक एवं प्रैक्टिकल परीक्षा लिया गया. जिसमें उत्तीर्ण 09 खिलाड़ियों को परिणाम के आधार पर बेल्ट प्रदान किया गया. जिसमें अंगद कुमार को ब्राउन बेल्ट, नवनीत सुमन एवं सावन कुमार को ऑरेंज बेल्ट. वहीं स्वर्णिमा, बाबुल कुमार, प्रथमेश अनप, वैष्णवी अनप, शिवाय राज एवं सनी को रेड बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कराटे का अतिथियों के समक्ष स्टंट, काता एवं कुमिते का भी प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षक विजय कुमार, जुली, सुप्रिया, आतिफ, आकाश, विशाल, अहमद एवं अभिभावकगण उपस्थित थे.

No comments: