बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में देश भक्ति का भाव भरना तथा सभी को एक सूत्र में बाँधकर देश सर्वोपरि मातृभूमि सर्वोपरि प्रदर्शित करना है. यह शोभा यात्रा कर्पूरी चौक से शहीद चुल्हाय यादव चौक एवं सुभाष चौक तक बन्दे मातरम, भारत माता की जय का जयकारा लगाते हुए छात्र-छात्राएँ शिक्षक तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा विद्यालय स्कॉउट एंड गाइड टीम के छात्रों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया. सभी ने अपने हाथों में तिरंगा थामे, साईकिल में तिरंगा, मोटरसाईकिल में तिरंगा, गाड़ियों में तिरंगा, हर हाथ में तिरंगा, जनमन में तिरंगा तथा जय भारत माता की जय घोष लगाते पूरे मधेपुरा वासियों में देश भक्ति व राष्ट्रभावना का भाव जागृत किया.
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी ने शोभा यात्रा के दौरान रूक-रूक कर विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठानों, पुलिस सुरक्षा बल, ऑटो रिक्सा चालक, ई-रिक्सा चालक को तिरंगा भेंट करते हुए तिरंगे की आन-बान-शान बनाये रखने की अपील की.
तिरंगा यात्रा के दौरान सदर अनुमंडल कार्यायल पहुँचकर वि़द्यालय सचिव गजेन्द्र कुमार, प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी के साथ में छात्र राजीव कुमार, कृष्णा कुमार, छात्रों में महक यादव, सोम्या सांडिल्य ने सदर अनुमडल पदाधिकारी नीरज कुमार को तिरंगा भेंट किया.
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक अवधेश कुमार, विपिन कुमार, अमित, मनीष, राजीव, विवेक, अमोल, मोतिउर रहमान, मनोज झा, अरविन्द, राजकुमार यादव, दिनेश यादव, डा० प्रो० आरती झा, राम्या श्री, प्रीति, नयना, बिजेन्द्र, अरविन्द यादव, अंजली सुमन सिंह, ज्योति कुमार, रेशमी, आदि सभी सम्मिलित हुए.
No comments: