संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश मोहन झा ने कहा कि सरकार व उसके तंत्र का उद्देश्य होना चाहिए कि वे इस अधिकार को जमीनी रूप पर लागू करें. वहीं उन्होंने लोगों से कहा कि अधिकार की बात तब करें जब हम कर्तव्यों का पालन करते हों.
महिला सेल की जिलाध्यक्ष प्रो. तंद्रा शरण ने कहा कि हमलोग अब संगठन का सामाजिक दायरा को बढ़ाएं, इसके बाद ही लोग मानवाधिकार के प्रति जागरूक होंगे. बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर लीगल कैंप का आयोजन, सावन के अंतिम सोमवारी को कॉवरियों के कैंप का आयोजन, 15 अगस्त को सम्मान समारोह के आयोजन किया जाएगा.
मौके पर अधिवक्ता कौशल किशोर सिन्हा, सूचिन्द्र कुमार सिंह, धरणीधर सिंह, सुकेश राणा, सुनीत साना, नवीन कुमार, रामचंद्र राज, संजीव कुमार, बंटी सिंह, रनिंग कुमार, रोशन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

No comments: