बीएनएमयू के चतुर्थ दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, किया गया मॉक ड्रिल

भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का चतुर्थ दीक्षांत समारोह बुधवार को सुनिश्चित है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में सभी तैयारियों की समीक्षा की गई और मॉक ड्रिल भी किया गया। 


इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. राजकुमार सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. उषा सिन्हा, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, चिकित्सा संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. पवन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बीएन विवेका, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक प्रो. आर. पी. राजेश,. निदेशक अकादमिक डॉ. एम. आई. रहमान, डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, डॉ. अशोक कुमार यादव, 

डॉ. जवाहर पासवान, कै. गौतम कुमार, प्रज्ञा प्रसाद, डॉ. बिमला कुमारी आदि उपस्थित थे।


राज्यपाल मुख्य अतिथि- सह-अध्यक्ष होंगे

जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि  समारोह में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान मुख्य अतिथि- सह-अध्यक्ष होंगे। बिहार सरकार के ऊर्जा और योजना एवं विकास विभाग के मंत्री

बिजेन्द्र प्रसाद यादव तथा शिक्षा और संसदीय कार्य विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। अतिथियों का स्वागत कुलपति डॉ. आर. के.पी. रमण करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह देंगे। संचालन कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर करेंगे।

                 

शोभायात्रा में शामिल होंगे राज्यपाल

उन्होंने बताया कि विद्वत शोभा यात्रा दीक्षांत समारोह का मुख्य आकर्षण है। इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति सहित अन्य गणमान्य अतिथि विशेष दीक्षांत परिधान में शामिल होंगे। इसमें कुलसचिव, संकायाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, प्रति कुलपति एवं कुलपति राज्यपाल सह कुलाधिपति की अगुवानी करेंगे। अभिषद् एवं विद्वत परिषद् के सभी सदस्य विद्वत शोभा यात्रा में शामिल होंगे।  


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिला प्रशासन की ओर महामहिम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर अनाधिकृत एवं अवांछित व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 


निर्देश जारी

उन्होंने बताया कि समारोह में जारी किए गए निदेश का सख्ती से पालन करना आवश्यक होगा। निदेश में बताया गया है कि पत्र प्रवेश पत्र पहचान पत्र साथ रखें और मांगे जाने पर दिखाएं। पू. 11:00 बजे तक पंडाल में अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लें। अपने साथ किसी अन्य व्यक्ति या बच्चे को ना लाएं। अपने साथ कैमरा मोबाइल हैंडसेट, ब्लूटूथ उपकरण और किसी भी प्रकार का अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पॉलिथीन बैग या ब्रीफकेस एवं हैंडबैग तथा किसी भी प्रकार का हथियार आदि ना लाएं। 

उन्होंने बताया कि निदेश में यह भी कहा गया है कि विद्वत शोभायात्रा के शुरू होने से लेकर शोभायात्रा में शामिल महामहिम एवं सभी सदस्यों के आसन ग्रहण करने तक अपने स्थान पर सावधान मुद्रा में खड़े रहें। महामहिम के सभास्थल से प्रस्थान के समय भी अपने स्थान पर खड़े हो जाएं और शोभा यात्रा की समाप्ति तक खड़े रहे। राष्ट्रगान एवं कुलगीत का सम्मान करते हुए गायन के वक्त खड़े हो जाएं। विद्वत कार्यवाही के दौरान शांति बनाए रखें और समारोह के सफल आयोजन में सहयोग करें।

समारोह में कुल 574 विद्यार्थियों ने भाग लिया है

जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि चतुर्थ दीक्षांत समारोह में कुल 574 विद्यार्थियों ने भाग लिया है, जिनमें 289 छात्राएं एवं 282 छात्र हैं। इस अवसर पर 47 विद्यार्थियों को  स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा, जिनमें 26 छात्राएं हैं, जबकि छात्रों की संख्या मात्र 21 है। कुल 97 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि मिलेगी, इनमें 44 छात्राएं और 53 छात्र हैं।

बीएनएमयू के चतुर्थ दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, किया गया मॉक ड्रिल बीएनएमयू के चतुर्थ दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, किया गया मॉक ड्रिल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 01, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.