ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बालम गढ़िया पंचायत के वार्ड नं - 9 और 11 में विद्युत् विभाग द्वारा आठ महीने पहले ही ट्रांसफार्मर खोला गया और कहा गया था कि एक महीने के अंदर यहाँ दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा लेकिन आज तक यह ट्रांसफार्मर नहीं लग सका. जिस कारण किसानों को पटवन करने में काफी दिक्कत हो रही है.
ग्रामीणों का कहना था कि उनके द्वारा कई बार विभागीय अधिकारी को इस बात से अवगत कराया गया लेकिन आज तक किसी ने इस बात की सुधि नहीं ली. अंत में थक हार कर सभी लोग आज यहाँ पहुँचे.
वहीं इस बावत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा.

No comments: