कुमारी विनीता भारती ने कहा हमारे मधेपुरा नगर परिषद में नए कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार जी ने योगदान लिया है और उनसे हमलोगों सहित मधेपुरा नगर परिषद के आम नागरिक को काफी उम्मीद है। क्योंकि पिछले कार्यपालक का कार्यकाल काफी ही दागदार रहा है, उन्होंने मधेपुरा को लूट का अड्डा बनाकर यहाँ से गए हैं. उनका कार्यकाल संदेह के घेरे में है। इसलिए हमलोगों चाहेंगे कि चुनाव में विलंब होने से चुनाव से पूर्व काफी हद तक आवास शौचालय का पैसा व जिस तरह से हमारे नगर को लूटा जा रहा है जनता के टैक्स के पैसा से उसपर रोक लगे और जनता के हितकारी कार्य हो ।और जनता के उम्मीद पर जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को हर हमेशा खड़ा उतरना चाहिए।

No comments: