श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में छात्र और सभी दलों के छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने उपस्थित होकर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
मालूम हो कि बीते मंगलवार रात्रि को हृदयगति रुकने से छात्रनेता प्रभात कुमार मिस्टर की मृत्यु हो गई थी. मौके पर उपस्थित छात्रने ताओं ने कहा कि एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर का असमय चले जाने की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. अपने जीवनकाल को छात्रहित के प्रति समर्पित कर देने वाले छात्रनेता का निधन BNMU के छात्रों के लिए अपूरणीय क्षति है. छात्रनेता प्रभात को याद करते हुए कहा कि उनकी बेदाग छवि और उनका संघर्ष छात्रों के लिय प्रेरणाश्रोत है.
मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव, एआईएसएफ जिलाध्यक्ष वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे, jacp जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, समाजसेवी सामंत यादव, छात्र राजद प्रदेश महासचिव माधव कुमार, जापानी यादव, प्रदेश सचिव अमृत यादव,मन्नू महाराज, एनएसयूआई छात्रनेता अमरेश कुमार, बालकिशोर, मौसम झा, मिथलेश कुमार, सुमन झा, आशुतोष कुमार, विवेकानंद, निखिल यादव, मनीष कुमार यादव, आशीष कुमार, प्रवीण कुमार, दिलखुश कुमार, रौशन कुमार, सोनू कुमार, राजा कुमार, सुमन कुमार, धनंजय कुमार, समसाद, आयुष कुमार, एजाज अख्तर, सतीश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

No comments: