एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन

आज दिनांक- 29.07.2022 को मधेपुरा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन भूपेंद्र नारायण मंडल चौक पर किया. 

पुतला दहन में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे. कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी के साथ अभद्र व्यवहार पर आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने घंटो नारेबाजी कर पुतला जलाया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि सोनिया गांधी का अपमान नहीं सहेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अविलंब सोनिया गांधी से माफी मांगे. 

उन्होंने कहा कि गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा अवैध बार चलाने का मामला सामने आने पर स्मृति ईरानी बौखलाई हुई है. कांग्रेस द्वारा लगातार जनहित के मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने से पूरी भाजपा बौखलाई हुई है. जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि भाजपा के जनविरोधी नीतियों से देश की जनता परेशान है और कांग्रेस भाजपा के दोहरे चरित्र को बेनकाब कर रही है. ऐसे में भाजपा कांग्रेस नेताओं पर षड्यंत्र के तहत झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं. ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष के आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है लेकिन जब इससे भी कांग्रेस नहीं डर रही है तो भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा व्यवहार कर रही है. 

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई छत्रनेता जितेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, अमरेश कुमार, बालकिशोर कुमार, राजेश कुमार, बाबुल कुमार, सुदर्शन कुमार, सुधीर कुमार, सोनू कुमार, मौसम झा, श्याम कुमार, सतीश कुमार, मिथलेश कुमार, पिंटू कुमार, लक्ष्य कुमार, सुमन कुमार, रवि रंजन, बंटी कुमार, सचिन कुमार, अमलेश यदुवंशी, रंजन कुमार, विजय कुमार, मिथुन कुमार, शमशेर आलम समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 29, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.