जिस के संबंध में पकड़े गए तीनों व्यक्तियों से गाड़ी के सभी कागजात की मांग की गई तो कुछ भी बताने में यह लोग असमर्थ नजर आए पूछताछ की गई तो श्रवण कुमार ने बताया कि कई वर्षों से व्यापार करते आ रहे हैं तथा चोरी-छिपे माल लाकर काट-छांट कर अलग-अलग पुर्जो में बिक्री कर पैसा कमाते हैं. वहीं पूछताछ के दौरान इसमें संलिप्त और लोगों के विषय में जानकारी मिली है जिस पर कार्रवाई की जा रही है.
मामले में (1) श्रवण कुमार उम्र 26 वर्ष पिता रविंद्र पोद्दार घर मुरलीगंज वार्ड नंबर 10 (2) मो. सद्दाम उम्र 19 वर्ष पिता मो. कलाम घर मुरलीगंज वार्ड नंबर 2 (3) मो. शब्बीर उम्र 18 वर्ष पिता मो. आलम घर मुरलीगंज वार्ड नंबर 1 तीन लोगों को गिरफ्तार किया. मोटरसाइकिल की समय-समय पर रेकी करके वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी वाहनों के पुर्जे अलग-अलग कर स्क्रैप में बेचते थे. आरोपियों के कब्जे से ग्लैमर मोटरसाइकिल वाहनों के पार्ट्स बरामद हुए हैं.
आरोपियों को प्राथमिकी दर्ज कर न्याय संगत धाराओं में न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेजा जा रहा है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 02, 2022
Rating:


No comments: