दिए आवेदन में भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा है कि आज दिनांक- 12-06.2022. समय दिन के 12.30 बजे लगभग 500 बलवाईयों का भीड़ एक राय होकर, एक साथ भाजपा कार्यालय, के मुख्य गेट को तोड़कर प्रवेश कर गये। सभी के राथ में लाठी, रड, पत्थर थे और कुछ लोग अपना मुँह ढके हुए थे। सभी लोग भाजपा नेताओं को गंदी गंदी गाली दे रहे थे और बोल रहे थे कि भाजपा कार्यालय को तोड़ दो, लूट लो और आग लगा दो। सभी उपद्रवी लोग भाजपा कार्यालय के सभी कमरे के दरवाजे, खिड़की बेसिन, बाथरूम कमोड, विजली बोर्ड, को तोड़ दिये जिसका कीमत लगभग 5 लाख रुपये है. पंखा, कूलर, कुर्सियाँ, टेबुल को लूटकर ले गये जिसकी लगभग 5 लाख कीमत होगी. इसके अलावे कार्यालय में रखे बैनर पार्टी का झंडा को आग लगाकर नष्ट कर दिये जो लगभग 1 लाख रुपये का था । इस प्रकार भाजपा कार्यालय में कुल 11लाख रुपये की क्षति और लूट पाट हुई.
इस बात की सूचना मिलने पर मैने मधेपुरा आरक्षी अधीक्षक को मोबाईल पर जानकारी दिया और भाजपा कार्यालय (घटनास्थल) पर आकर कुल क्षति, लूट का आकलन किया एवं सोशल मीडिया पर डाले गये फोटो और विडियो का भी अवलोक करने के बाद यह आवेदन श्रीमान् को दे रहा हूँ। ताकि उपद्रवियों और लुटेरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो सके ।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 17, 2022
Rating:


No comments: