यहां का युवा वर्ग दिखावे के लिए और कुछ लोग अपना समूह बढाने के लिए इस कार्य को आसानी से बढ़ावा दे रहे हैं। नशे की लत से बढ़ेंगे अपराधइन गाँवो में अब स्मैक के कारोबार की दस्तक के बाद अपराध बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों के अनुसार स्मैक के आदी व्यक्ति को किसी भी हालात में स्मैक की डोज चाहिए ही। नहीं तो चक्कर आने, उल्टियां होने और शरीर में घबराहट होने लगती है। कुछ स्मैक के आदि हो चुके युवाओं का इलाज भी उनके परिजनों द्वारा करवाया जा रहा है। जिम्मेदार बने अनजान गाँवों में फैल रहे स्मैक के कारोबार पर अभी तक लगाम लगाने के प्रयास शुरू नहीं हुए है। वहीं पुलिस भी क्या कारोबार से अनजान है। ऐसे में तस्करों द्वारा आसानी से अपने मंसूबे पूरे कर इस व्यवसाय से लाभ प्राप्त किया जा रहा है। जरूरत है इसे रोकने के लिए साझा प्रयास करने की.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 26, 2022
Rating:


No comments: