2 बाईक पर सवार चार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियाँ चला दी और फरार हो गये। गोलियों की आवाज सुनने पर पहुँचे स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को कुमारखंड पीएचसी लाया गया और परिजनों को सूचना दी गयी। जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल जख्मी का ईलाज सहरसा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। ईलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी को 6 गोलियाँ लगी हैं। सभी गोलियों को निकाल दिया गया है। जख्मी की हालत नाजुक है। इधर घटना के पीछे का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पा रहा है।
मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है। घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
No comments: