डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने पुरैनी थाना का निरीक्षण करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह रूटीन चेकअप है, यहां के जो भी पदाधिकारी हैं वह एसपी मधेपुरा राजेश कुमार के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रहे हैं जांच के क्रम में क्राइम से संबंधित कई तरह की बातें भी की गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीआईजी ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष लूट व डकैती के मामले पूरी तरह से ना के बराबर ही है। विशेष तौर पर जो दो गुट क्षेत्र में अपराध के जगत मे काफी ज्यादा सक्रिय है जिनमें दोनों ही मुख्य अपराधी जयजय राम सहनी व विक्की मेहता अभी जेल में बंद है, डीआईजी ने कहा कि विक्की मेहता को जेल बदल कर इस क्षेत्र से दूर भेजा जाएगा साथ ही इन दोनों अपराधियों के साथ जो भी नए क्रिमिनल निकल कर आ रहे हैं उन पर बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग करने के लिए पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुरैनी थाना पूर्णिया, खगड़िया, भागलपुर और कई जिला के सीमा क्षेत्रों के पास पड़ता है जिसको लेकर अपराधी अपराध की घटनाएं देने के बाद अन्य जिला चले जाते हैं. इन बिंदुओं पर भी पुलिस के द्वारा विशेष तौर पर कार्य किया जा रहा है और निश्चित ही अंतर जिला के जो भी अपराधी हैं उन पर लगाम लगाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसआई उदय तिर्की, मृत्युजय कुमार, एएसआई गंगा प्रसाद चौधरी, के डी यादव, प्रभाकर राय, एस खान, भरत राम सहित सभी पुलिस बल मौजूद थे।\
No comments: