ईटहरी गहुमनी पैक्स के लिए 65.74 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

सिंहेश्वर प्रखंड के ईटहरी गहुमनी पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 6 और प्रबंधकारी समिति के 18 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले के लिए गुरुवार को मतदान के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मतदान के लिए मतदान केंद्र पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. 

ईटहरी गहुमनी पैक्स में चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय ईटहरी गहुमनी में प्रशासन ने सुबह से ही पूरी तैयारी कर रखी थी. विद्यालय परिसर के साथ-साथ बाहर भी कमांडो के साथ पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद था. मतदान केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ आदर्श गौतम, बीडीओ राज कुमार चौधरी और थानाध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही थी. मतदाता मतदान की धीमी प्रक्रिया पर नाराज़गी जाहिर करते रहे. वहीं बीच में ही अचानक बारिश आने के कारण भी देरी हुई. इसके बावजूद मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे. 

चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पर्यवेक्षक डीएसओ चंदन कुमार झा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. ईटहरी गहुमनी पैक्स में कुल 1880 मतदाताओं के लिए तीन बूथ बनाये गये थे. तीनों बूथ में 11 बजे तक बूथ संख्या 11 क में 627 मतदाताओं में 244 जिसमें 152 पुरूष व 92 महिला, जबकि मतदान समाप्ति तक 133 महिला व 264 पुरुष ने मतदान किया. बूथ संख्या 11 ख में 627 मतदाताओं में 190 जिसमें 117 पुरुष व 73 महिला जबकि अंतिम समय तक 124 महिला व 262 पुरुष ने मतदान किया. बूथ संख्या 11 ग पर 626 मतदाताओं में 228 जिसमें 136 महिला व 92 पुरूष जबकि अंतिम समय तक 268 महिला व 185 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. अंतिम समय तक 65.74 प्रतिशत मतदाताओं में कुल 1236 मतदाता ने मतदान किया. जिसमें 711 पुरुष और 525 महिला मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. 

इस दौरान मतदान केंद्र पर बीएओ सचिदानंद प्रसाद, एसआई कमलेश प्रसाद, अशोक कुमार सिंह सहित महिला पुलिस बल तैनात थी.

ईटहरी गहुमनी पैक्स के लिए 65.74 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग ईटहरी गहुमनी पैक्स के लिए 65.74 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 05, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.