मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सोमवार को मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया बजार स्थित हरि सिंह के अवास पर लोगों से मुलाकात किया । फिर वहाँ से सांसद बभनी पंचायत गए जहाँ के पूर्व मुखिया मानिक कुमार सिंह की बीते दिनों पटना में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी । सासंद ने उनके अवास पर पहुँचकर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर परिजनों को ढाढस बढ़ाया । वहाँ से सासंद दिनेश चंद्र यादव ने भेलवा पंचायत स्थित पूर्व मुखिया श्याम यादव के आवास पर पहुँच कर जन समस्या सुनी । फिर गम्हरिया भागवत चौक स्थित पूर्व प्रमुख ललिता देवी के आवास पर पहुंचकर लोगों से जन समस्या पर बात कर हर एक संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर उर्फ पप्पू झा ने कहा कि गम्हरिया में कलाभवन नहीं रहने के कारण शादी विवाह या फिर अन्य कार्यक्रम करने में लोगों को काफी परेशानी होती है। जिस पर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि इस और ध्यान दिया जाएगा।
इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष गुड्डी देवी उर्फ मंजू देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि बिजेंद्र नारायण यादव ,रेवती रमन, वरीय नेता बी बी प्रभाकर, सुजीत मेहता, हरेंद्र मंडल, गोवर्धन मेहता, सुधीर यादव ,भवेश सिंह, गुलूर झा पूर्व मुखिया श्याम कुमार यादव, अमरेन्द्र यादव, अशोक यादव, संतोष कुमार यादव, प्रदीप यादव, अनमोल मेहता, जिला सचिव रविन्द्र मेहता, राजा बाबू, पंकज मेहता आदि उपस्थित थे।
मधेपुरा सांसद ने गम्हरिया क्षेत्र में लोगों से मिलकर सुनी उनकी समस्याएं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2022
Rating:
No comments: