शादी ब्याह जैसे खुशी के मौकों पर तमंचा लहराते हुए डांस करने के कारन कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन लोगों को न कानून का खौफ है न सुरक्षा की चिंता। यही वजह है कि ऐसे कानून तोड़ने वाले डीजे की धुन पर पिस्टल लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं.
ताजा मामला मधेपुरा जिले का गम्हरिया थाना क्षेत्र का है जहां एक बार फिर युवाओं के द्वारा डीजे की धुन पर बेखौफ होकर पिस्टल लहराने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो शादी से पूर्व मटकोर के दिन रविवार का है जिसमें कुछ लड़कों के द्वारा डीजे की धुन पर बंदूक चल दी के गाने पर पिस्टल लहरा रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो का पुष्टि मधेपुरा टाइम्स नहीं कर रहा है. वहीं थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है वीडियो की जांच कर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
फिर तमंचे पर डिस्को, एक साथ दो कट्टा के साथ लगाया ठुमका (वीडियो)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2022
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 02, 2022
Rating:


No comments: