घटना सोमवार की रात्रि में घटित हुई, जिसमें मोहम्मद नजीर (60 वर्ष) एवं उनकी पत्नी बीबी जमीला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बावत ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपना नया घर बना रहा था. रात्रि में दोनों पति पत्नी उसी स्थल पर सोए हुए थे. इसी बीच भीषण वज्रपात निकट के बांस पर हुआ जिसकी चपेट में आने के बाद उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया. इसके अलावे सरकारी मुआवजा दिलाने को लेकर भी कागजी प्रक्रिया के वास्ते बिहारीगंज थाना भेजा गया, ताकि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सके.
मौके पर जिप सदस्य मो. तौकीर आलम, अनिल मेहता, विपीन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
No comments: