मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर पुल के समीप बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर सीएसपी संचालक से साढ़े चार लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़ित सीएसपी संचालक राजीव रंजन मुरलीगंज एसबीआई के मुख्य शाखा से रुपए की निकासी कर बेलो जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर गंगापुर पुल के समीप रुपए से भरा बैग और मोटरसाइकिल लूट लिया.
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी. दिनदहाड़े हुई इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं घटना की सूचना पाते ही मौके पर बेलो पंचायत के मुखिया वह मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए मुरलीगंज पीएचसी पहुंचाया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर ₹4.5 लाख लूटे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 12, 2022
Rating:

No comments: