मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया में बुधवार को देर रात सीएससी संचालक पिंटू कुमार मेहता को बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
शुक्रवार को पिन्टू हत्याकांड की जांच करने एफएसएल भागलवार की दो सदस्यीय टीम सर्वेश कुमार व विश्वास कुमार कुमारखंड थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर हर बिंदु पर बारीकी से जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान घटना स्थल से ब्लड का सैंपल लिया गया है. सीएससी केंद्र को खुलवाकर सभी बिंदु पर जांच कर परिजनों से पूछताछ कर छानबीन किया.
एफएसएल टीम के सर्वेश कुमार ने बताया कि हत्याकांड के हरेक बिंदु को मद्देनजर रखते हुए वैज्ञानिक तरीके से जांच किया जा रहा है. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी | मधेपुरा टाइम्स)
पिंटू कुमार मेहता हत्याकांड की जांच करने भागलपुर से पहुंची फोरेंसिक जांच टीम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 20, 2022
Rating:

No comments: