निर्माण मजदूरों का निबंधन पुनः चालू करने की मांग, इंटक का प्रदर्शन

कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन सीएलयू बिहार के आह्वान पर निर्माण मजदूरों का निबंधन पुनः चालू करने की मांग की गई.

निबंधन प्रक्रिया में श्रमिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करें एवं प्रवासी मजदूरों को पंचायत स्तर पर पंजीकरण सम्बंधित मांगो के समर्थन में मधेपुरा जिला कमिटी के द्वारा निर्माण श्रमिकों की समस्याओं को लेकर इंटक जिला कार्यालय से श्रम अधीक्षक कार्यालय तक निर्माण मजदूरों द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीएलयू जिला अध्यक्ष हिरा पासवान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में निर्माण मजदूरों का भवन निर्माण बोर्ड में लगभग तीन माह से निबंधन बंद है.

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी प्रमुख प्रमुख मांगें, केंद्रीय श्रमिक संगठनों को भवन निर्माण बोर्ड में पूर्व की तरह भागीदारी सुनिश्चित करें, निर्माण श्रमिकों का भवन निर्माण बोर्ड में निबंधन की प्रक्रिया पुनः चालू की जाए, सभी निबंधित निर्माण मजदूरों को सायकल, औजार, मकान मरम्मत के लिए 39 हजार रुपए भुगतान करे, सभी निबंधित निर्माण मजदूरों को मृत्युपरांत उनके आश्रितों को मिलने वाली दाह संस्कार सहायता राशि 25/ हजार रुपया देना सुनिश्चित करे, सभी निबंधित महिला निर्माण मजदूरों को ऑनलाइन कर एलीगेशीडाटा दौरा नियमित अनुदान की राशि का भुगतान किया जाए, प्रवासी मजदूरों को पंजीकरण पंचायत स्तर पर किया जाए.

इस मौके पर कुणाल कुमार, अमि लाल यादव, मनोज सिंह, लक्ष्मण साह, उमेश रजक सहित दर्जनों कार्यकर्ता सम्मिलित थे.


निर्माण मजदूरों का निबंधन पुनः चालू करने की मांग, इंटक का प्रदर्शन निर्माण मजदूरों का निबंधन पुनः चालू करने की मांग, इंटक का प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 31, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.