क्या है घटना
मुरलीगंज नगर पंचायत के जयरामपुर सिनेमा हॉल चौक वार्ड नंबर 5 निवासी अंकित कुमार पिता अशोक मंडल ने मुरलीगंज थाने में आवेदन आवेदन दिया कि 1 सप्ताह पूर्व उनके बैंक अकाउंट जिसका खाता नंबर 6106108000814 से ₹4986 कटने का मैसेज मोबाइल पर आया तो काफी चौकन्ना हो गए कि कहीं फर्जीवाड़ा तो नहीं हुआ. उसने बैंक आकर खाते का स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि मेरे नाम से हीरो शोरूम मुरलीगंज से एक मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 43 डब्लू 8729 लोन पर लिया गया है.
कंपनी से गाड़ी लेते समय जो मोबाइल नंबर दिया गया वह भी फर्जी दिया गया मो• 7856901581 है जो की अरुण कुमार पिता स्वर्गीय परमेश्वरी मंडल उर्फ (बुची मंडल) घर जयरामपुर वार्ड नंबर 5 थाना मुरलीगंज द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है.
वहीं मामले की जानकारी लेने जब शोरूम पहुंचे तो मेरा आधार बैंक पासबुक देखकर में हतप्रभ रह गया मेरे नाम पर गाड़ी लिया गया था. कुछ दिन पूर्व में अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक फोटोकॉपी कराने विजय कुमार जो मुरलीगंज जयरामपुर सिनेमा हॉल चौक छोटी सी दवाई दुकान के साथ-साथ फोटोस्टेट दुकान भी चलाता था, के यहां मेरे पिताजी फोटोकॉपी कराने के लिए गए थे. फोटोस्टेट दुकानदार विजय कुमार ने मेरे बैंक के पासबुक आधार कार्ड एवं अन्य कागजात की एक एक जेरॉक्स कॉपी अपने पास रख ली और उसी से इसने मोटरसाइकिल निकाल ली थी.
हीरो शो रूम जाकर लोन के सारे पेपर निकलवा कर देखने पर वहां चाबी लेते हुए इसी की तस्वीर फाइल में लगी हुई थी।
पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. 30 अप्रैल की शाम देर शाम मुरलीगंज जयरामपुर चौक पर विजय कुमार को अंकित कुमार और उसके परिजनों ने धर दबोचा तथा मुरलीगंज थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया।
मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि फोटोस्टेट कराने आए ग्राहक जेरॉक्स करते समय एक कॉपी रखकर फर्जी तरीके से मोटरसाइकिल निकालने की घटना की गई है. फर्जीवाड़े के आवेदन के आलोक में आरोपी को सुसंगत न्यायिक प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

No comments: