थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ईद की नमाज के वक्त ईदगाह व मस्जिद के पास रहेगी पुलिस प्रशासन की नजर. सादे लिबास में रहेंगे पुलिस प्रशासन एवं टीम गठित कर गस्ती में भी रहेंगे अधिकारी.
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार यादव, चौसा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार यादव, भूतपूर्व मुखिया श्रवण कुमार, सूर्यकुमार पटवे, अरजपुर पश्चिमी प्रफुल्ल कुमार, घोषई मुखिया पप्पू शर्मा, पैना पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो. शाहजहां, गोपाल यादव, मनोज राणा, संजय कुमार संजू, अनिल कुमार मुनक, याहिया सिद्दीकी, सत्यप्रकाश विदुर, मणौवर आलम, शशि यादव, कैलाश पासवान, किशोर पासवान, राशि आलम, संतोष पासवान, किस्मत अली, मनोज पासवान आदि मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 01, 2022
Rating:


No comments: